मेडिकल बोर्ड को बगैर सूचना दिए पैथोलॉजी ने जारी कर दी कोरोना की पॉजीटिव रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव में ड्यूटी निरस्त करने प्रोफेसर ने पेश की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस
लोकसभा चुनाव में ड्यूटी निरस्त करने प्रोफेसर ने पेश की रिपोर्ट
सरकारी महकमे में हड़कंप
जबलपुर,यशभारत। शहर में कहर बरपा चुके कोरोना को अब एक अरसा बीत गया है जिसकी दहशत आज भी शहरवासियों के मन में भरी हुई है। हर कोई यही भगवान से मनाता है कि इस घातक बीमारी की दस्तक अब जबलपुर शहर में कभी न पड़े। लेकिन इसी बीच जब ये खबर सामने आई कि जबलपुर के एक सरकारी कॉलेज की 64 वर्षीय प्रोफेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिस कारण उन्होनें चुनाव ड्यूटी से नाम वापस लेने जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन दिया है। उसके बाद पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। चंूकि मामला कोरोना जैसी घातक वायरस का था इसलिए प्रोफेसर की ड्यूटी निरस्त कर दी गई है। लेकिन निजी पैथोलॉजी बंसल के द्वारा मेडिकल बोर्ड को बगैर सूचना दिए रिपोर्ट जारी करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रूख अपनाने की तैयारी में है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंसल पैथोलॉजी को एक नोटिस जारी किया जा रहा है।
चुनाव ड्यूटी नहीं करने सौंपी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार निजी पैथोलॉजी की एक रिपोर्ट प्रोफेसर द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की गई थी और आवेदन किया गया था कि वो लोकसभा चुनाव मे ड्यूटी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से नहीं कर सकेगी। जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ।
कोरोना की रिपोर्ट संदेह के घेरे में
नाम न छापने की शर्त में एक अधिकारी ने बताया कि कई कर्मचारी चुनाव ड्यूटी न करना पड़े इसके लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बना लेते हैं। कोरोना की ये रिपोर्ट भी अब संदेह के घेरे में आ चुकी है। अगर ये रिपोर्ट फर्जी निकली तो संबंधित प्रोफेसर और बंसल पैथोलॉजी पर गाज गिरना तय है।
वर्जन-
–बिना मेडिकल बोर्ड को सूचना दिए कोरोना की रिपोर्ट जारी करना गलत है। इसको लेकर हम बंसल पैथोलॉजी को नोटिस जारी कर रहे हैं।
–डॉ. संजय मिश्रा, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक जबलपुर।