
इंदौर ,ईएमएस। खुड़ैल क्षेत्र के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे तालाब के समीप के एक निजी स्कूल में पड़ते थे। तीनों बगैर बताए तालाब में नहाने चले गए थे। बारिश की वजह से तालाब का जलस्तर बढ़ा हुआ था। बच्चे गहरे पानी मे चले गए और बाहर नहीं आ पाए। जब वे देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन ने खोज शुरू की। तीनों के कपड़े तालाब के समीप मिले। जानकारी मिली है कि दो बालक अपने परिवार के इकलौते पुत्र हैं।
स्कूल से आने के बाद सीधे तालाब पर चले गए थे
पुलिस के अनुसार घटना हाथी पिपल्या गांव के तालाब में हुई। तीनों बच्चे गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। सोमवार को स्कूल से वापस आने के बाद तीनों बिना किसी को बताए तालाब पर नहाने चले गए थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से तीनों फंस गए और वापस नहीं निकल पाए। इससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तालाब से बच्चों के शव देर रात निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। तीनों बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। तीनों आपस में दोस्त हैं। गांव वालों ने बताया कि तीनों रोज साथ स्कूल आते जाते थे। दो छात्रों के नाम अंशुल पुत्र गिरीश पटेल और प्रियांशु पुत्र सतीश हैं। एक छात्र का नाम अभी पता नहीं चल पाया है।
गाजियाबाद में भीषण सड़क दुर्घटना
गाजियाबाद, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में राहुल विहार के सामने स्कूल बस और कार में भीषण टक्कर हुई है. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाय है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इससे पहले बीती रात यूपी के प्रतापगढ़ में भी हादसा हुआ है. यहां पर एक टैंपों और टैंकर की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 5 लोग घायल हैं।