व्हीएफजे में टी – 72 टैंक की ओवरहालिंग एवीएनएल से पहली टी-72 टैंक पहुंची
व्हीएफजे में टी - 72 टैंक की ओवरहालिंग एवीएनएल से पहली टी-72 टैंक पहुंची

वर्षों से सैन्य वाहनों का निर्माण करती आ रही व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में अब देश की गौरवशाली टी 72 टैंक की ओवरऑलिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड चेन्नई से पहला टी 72 टैंक व्हीएफजे लाया गया है।
टी-72 टैंक सोवियत संघ में डिजाइन और निर्मित किया गया था, और भारत ने इसे 1970 के दशक में आयात किया। बाद में, भारत में हेवी व्हीकल्स फैक्ट्री, अवाडी में टी-72 टैंक का स्थानीय स्तर पर निर्माण और उन्नयन शुरू हुआ।
टी-72 भारतीय सेना के टैंक बेड़े का मुख्य आधार है और आज भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। युद्ध के मैदान में गतिशीलता और आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इसे अधिक शक्तिशाली 1000 एचपी इंजन के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। ये अपग्रेड टैंक बेड़े को आधुनिक बनाने और रक्षा में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा हैं, जिसमें लाइसेंस प्राप्त उत्पादन के लिए भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाओं को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण शामिल है।
युद्ध के मोर्चे पर यह टैंक भारतीय सेना के लिए अत्यधिक कारगर सिद्ध हुआ है और अभी भी यह भारतीय सेना एवं सशस्त्र बलों के लिए अत्यंत शक्तिशाली सैन्य उपकरण है।
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर ने अपनी रक्षा उत्पादन क्षमता में विस्तार करते हुए इस शक्तिशाली टैंक की ओवरहालिंग करने का जिम्मा उठाया है। इससे पहले व्हीएफजे में सारंग गन कि अपगनिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है। T- 72 टैंक की ओवरहालिंग का कार्य व्हीएफजे के लिए अपने आप में नया कार्य है तथा इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विशेष कार्ययोजना के साथ निर्माणी के कुशल कार्मिकों की टीम बनाई गई है। व्हीएफजे में टी 72 टैंक की ओवरहालिंग का कार्य शुरू करने से पहले इस टीम को हैवी व्हीकल फैक्ट्री चेन्नई प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। वहां पर सभी जरूरी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अब यह टीम निर्माणी के अन्य कार्मिकों की मदद से व्हीएफजे में ही टी 72 टैंक की ओवरहालिंग का कार्य संपन्न करेगी।
इस अहम प्रोजेक्ट को निर्माणी में शुरू कराने के लिए व्हीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार भोला पिछले कुछ महीनो से सतत रूप से प्रयासरत थे। व्ही एफ जे में टी 72 टैंक की ओवरहालिंग का कार्य शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री संजीव भोला ने बताया की व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के उज्जवल भविष्य के लिए यह प्रोजेक्ट अत्यंत कारगर सिद्ध होने वाला है। इससे आने वाले समय में व्हीएफजे के पास काम की कोई कमी नहीं रहेगी और निर्माणी की कार्यक्षमता का भी विस्तार होगा
उन्होंने इस प्रोजेक्ट की सफलता की कामना करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।