
जबलपुर। आदर्श विद्यालय की कल्पना आदर्श शिक्षक के बिना नहीं हो सकती है, क्योंकि विद्यालय की गतिशीलता और सार्थकता आदर्श शिक्षक की कार्यप्रणाली तथा व्यवहार पर ही निर्भर करती है। ये विचार जिला शिक्षा अधिकारी ने मॉडल हाई स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिले के शासकीय स्कूलों के 102 शिक्षकों को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सेवानिवृत शिक्षक और प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है







