
जबलपुर, यशभारत। बहुचर्चित एलविश यादव के कार्यक्रम का विरोध जबलपुर में अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है, कलेक्टर को ज्ञापन देकर अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एलविश यादव के जबलपुर आने पर प्रतिबंध लगाने को कहा है।
पदाधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर कि रात को तिलवाराघाट के समीप बने होटल रॉयल ओरबिट में होने जा रहे आयोजन में एलविश यादव को बुलाया जा रहा है जिसमे न्यू ईयर कि पार्टी के नाम पर बड़ी मात्रा में शराब परोसी जा रही है जिसमे बुक माय शो के ऐप के जरिए टेबल, कपल रूम बुक किये जा रहे है जबकि माँ नर्मदा के तट से लगे 5 किलोमीटर तक के दायरे में शराब बेचना प्रतिबंधित है जिसमे हाईकोर्ट का आदेश है कि माँ नर्मदा के तट के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब प्रतिबंधित है उसके बावजूद 31 दिसंबर कि रात में एलविश यादव को बुलाया जा रहा है जो कि रेव पार्टियों के लिए एवं सांपों के जहर कि सप्लाई केस में जेल जा चुका है ऐसे व्यक्ति को संस्कार धानी में बुलाकर रॉयल ओरबिट होटल के संचालकों के द्वारा टेबल, रूम, एवं शराब पिलाने कि व्यवस्था कि गई है जिसके पास भारी मात्रा में बुक हो रहे है। पदाधिकारियों ने कहा कि माँ नर्मदा कि आस्था से खिलवाड़ न होने दिया जाए एवं जबलपुर शहर में हो रहे इस आयोजन कि परमिशन कि जांच कि जाए एवं इस आयोजन पर रोक लगाई जाए नहीं तो उग्र विरोध होगा ।

अरेस्ट किए थे 5 सपेरे
पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल से जिन 5 सपेरों को गिरफ्तार किया गया था, उनके कब्जे से 5 कोबरा समेत 9 सांप बरामद किए गए थे, जबकि 20 मिली संदिग्ध सांप का जहर भी जब्त किया गया था. हालांकि पुलिस ने कहा था कि एल्विश यादव बैंक्वेट हॉल में मौजूद नहीं था और वे इस मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रहे है, जिसमें कथित तौर पर मनोरंजन के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसी साल अप्रैल में नोएडा पुलिस ने इस मामले में 1,200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने कहा था कि आरोपों में सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन शामिल है