जबलपुरमध्य प्रदेश

operation screws T-20 मैच क्रिकेट सट्टा :दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा नगदी 7000 और मोबाइल जप्त

also read..http://operation screws हर्दा के भूसा व्यापारियों से लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे धराए

जबलपुर, यशभारत। पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा लगातार आरेापियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। जिसके चलते थाना माढोताल अंतर्गत पुलिस ने मुकेश खत्री के बेटे शुभम उर्फ लक्की खत्री और उसके साथी को दबोचकर करीब सात हजार रुपये, मोबाइल जब्त किए है। आरोपियों की पूरी गैंग को पुलिस तलाश करने में जुटी है।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियो में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोतालनिरीक्षक रीना पांडे शर्मा को वर्तमान में चल रहे मैच ,आरसीबी वर्सिस दिल्ली केपीटल) में सट्टा खिला रहे दो आरोपियों को सदर से दबोच लिया।

थाना प्रभारी माढ़ोताल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनिवास परिसर, टगर थाना माढोताल में दो व्यक्ति टी-ट्वेंटी मैंच में मोबाईल के जरिये मैच की हार जीत पर रूपयो का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे है । जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देकर मोहित उर्फ राजा विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र विश्वकर्मा 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर कटंगी रोड करमेता थाना माढोताल तथा शुभम उर्फ लक्की खत्री पिता मुकेश खत्री 24 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला को दबोच लिया गया।

खिला रहे थे सट्टा
पूछताछ के दौरान दोनों आरेापियों ने बताया कि मोबाईलों पर आईपीएल टी ट्वेटी मैच को देखकर मोबाईल पर बात कर मैच की हार जीत पर दांव लगाकर सट्टा खिला कर कागज में हिसाब किताब लिख रहे थे । आरोपी मोहित उर्फ राजा के कब्जे से 2 मोबाईल फ ोन, 5हजार रुपये नगद तथा आरोपी शुभम उर्फ लक्की के कब्जे 1 नग मोबाईल से 2230 रुपये नगद, 1 डाट पैन व एक सट्टा का लेनदेन का पेपर बरामद किया गया है ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा, उपनिरी नीलेश पोर्ते, प्रआर कपिल कौरव, आरक्षक दिनेश दुबे, सचिन जैन, संदीप सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक लवकेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

also read…http://गृह मंत्रालय का फैसला : CAPF कांस्टेबल GD की परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button