Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश

operation screws : माढोताल और क्राइम ब्रांच ने 4 सटोरियों को दबोचा, करीब 9 हजार रुपये, 6 मोबाइल जब्त

- सटोरियों, जुआ, अवैध शराब के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा प्रारम्भ किया गया है ''अभियान शिकंजा

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

also read..http://crime jabalpur जबलपुर के पादा, चेन्नई, बाबर अली और घोड़ा के खिलाफ एनएसए : गिरफ्तारी कर भेजा गया जेल

जबलपुर, यशभारत। शहर में सट्टा-जुआ खेलने के गोरखधंधा को नेस्तानाबूत करने नवागत एसपी तुषाारकांत विद्यार्थी ने ऑपरेशन शिकंजा शुरु किया है। जिसके चलते माढोताल और क्राइम ब्रांच ने पाटन रोड पर 4 सटोरियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। जिनके कब्जे से करीब 9 हजार रुपये जब्त किए गए है। इसके साथ ही आरोपियेां से 6 मोबाइल भी जब्त किए गए है। जिसका पुलिस डेटा निकाल रही है।

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी माढ़ोताल ने बताया कि सूचना मिली कि गणेश होटल पाटन रोड में सट्टा-पट्टी लिखी जा रही है। जिसके बाद तत्काल क्राईम शाखा तथा थाना माढ़ोताल से टीम गठित कर मौके पर जीवनलाल पटेल पिता स्व.रामलाल पटेल 42 साल निवासी पाटन रोड, सर्वेश विश्वकर्मा पिता स्व.राजेश विश्वकर्मा 28 साल निवासी धनवंतरी नगर , मोंटू पिता परसूराम वर्मन 23 साल निवासी ग्राम जरौन थाना पाटन, प्रतीक यादव पिता मनीराम यादव 20 साल निवासी शारदा नगर करमेता को दबोच लिया गया।

जीवनलाल के खिलाफ है 7 मामले दर्ज
आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के बाद जब तलाशी ली गई तो आरोपी सटोरिये जीवनलाल पटेल के कब्जे से दो एंड्राईड मोबाईल एवं एक कीपेड मोबाईल, दो सट्टा पट्टी 5700 रूपये नगदी डाट पेन व एक कैलकुलेटर, सर्वशके कब्जे से एक मोबाईल 1300 रूपये नगदी व सट्टा पट्टी, मोंटू से 1 माबोईल, कैलकुलेटर, एक डॉट पेन एवं 1500 रूपये नगदी, प्रतीक यादव के कब्जे से मोबाईल एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन एवं 1100 रूपये नगदी रूपए जब्त किए गए। मामले में पकड़े गए आरोपी जीवनलाल पटेल के खिलाफ थाना माढोताल में कुल 7 मामले पंजीबद्ध है । सटोरियों को रंगे हाथ पकडऩे में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा, उप. निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, स.उ.नि. बसोरीलाल, प्रधान आरक्षक कपिल कौरव, खेमराज चौधरी, आरक्षक शशिप्रकाश, की सराहनीय भूमिका रही ।

also read.http://operation screws : माढोताल और क्राइम ब्रांच ने 4 सटोरियों को दबोचा, करीब 9 हजार रुपये, 6 मोबाइल जब्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button