operation screws, मझौली में शराब का जखीरा बरामद : क्लोजिंग के समय खरीदकर कर रहा था तस्करी, 30 हजार की मदिरा जब्त
also reed…CRIME NEWS JABALPUR, पूर्व छात्र नेता की इंस्टाग्राम आईडी हैक
जबलपुर, यशभारत। क्लोजिंगके समय शराब सस्ती होने पर तस्कर ने शराब खरीदी और अब महंगी होने पर बचने की फिराक में, घर में रखे शराब के जखीरे को पुलिस ने जब्त कर आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया है। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में मझौली पुलिस के द्वारा 300 पाव देसी शराब के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है। थाना प्रभारी मझौली अभिलाष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम बनखेड़ी निवासी पवन गोटिया अपने घर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे हुये बेचने की फि राक में है सूचना पर घेराबंदी करते हुए पवन गोटिया 27 वर्ष निवासी बनखेड़ी को दबोचा गया। जिसने बताया कि मार्च माह में क्लोजिंग के समय में शराब सस्ती होने पर अलग अलग दुकानों से थोड़ी थोड़ी मात्रा में शराब बेचने के लिये खरीदी थी। आरोपी के कब्जे में रखीं शराब की 6 पेटियों केा चैक करने पर सभी में 50-50 पाव देशी शराब भरी मिली । आरोपी पवन गोटिया के कब्जे से 300 पाव देशी शराब कीमली लगभग 30 हजार रूपये की जप्त की गई।