operation screws, माढ़ोताल में 60 हजार की शराब, बाइक से ढो रहा था तस्कर : पुलिस ने दबोचा तो रोने लगा…कहा- छोड़ दो कुछ और काम तलाश लूंगा
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायापास में पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत एक तस्कर को 60 हजार की शराब, बाइक जब्त की है। दबोच लिया। आरोपी बाइक से शराब ढोकर ग्राहकों को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर जब आरोपी को दबोचा तो वह रोते हुए बोला कि अब वह दूसरा काम तलाश लेगा, इस बार उसे छोड़ दिया जाए। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी हैै।
्र
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कटंगी बायपास से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो बाइक सवार क्रमांक एमपी 20 एनएस 1316 का चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नीरज चौधरी पिता प्रकाश चौधरी 25 वर्ष निवासी पनागर बडख़ेरी को दबोच लिया और जब तलाशी ली तो आरोपी बाइक में 320 पाव देशी प्लेन शराब रखे मिला। जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये है। मामले की जांच जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा, एसआई लवकेश वर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।