बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए खुलवाएं यह खास खाता, नहीं रहेगी पैसो की कभी परेशानी

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए खुलवाएं यह खास खाता, नहीं रहेगी पैसो की कभी परेशानी है आपके लिए हम ले कर आये है अच्छी खबर बच्चो के फ्यूचर के लिए अब माता-पिता को नहीं होना पड़ेगा परेशान दरअसल महंगाई इतनी बढ़ गयी है की हर किसी को आगे के लिए अपने पैसे सेविंग करके रखना पड़ता ही है। जैसे बच्चो के शिक्षा, शादी आदि सभी के लिए आपको सेविंग करना पड़ता है। तो इस लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खास फीचर वाला अकाउंट पेश किया है। इसके तहत अपने बच्चे का अकाउंट खुलवाकर सेविंग कर सकते हैं।
बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए खुलवाएं यह खास खाता, नहीं रहेगी पैसो की कभी परेशानी

यह भी पढ़िए :- 7th Pay Commission News कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, डीए के बाद अब बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी संभव जाने पूरी बात
पेंमेंट ट्रांसफर करने की भी लिमिट होगी तय
आपको बता दे की एसबीआई (SBI) ने इस खाते में पेंमेंट ट्रांसफर करने की भी लिमिट तय करके रखी है। इस स्किम के तहत दो तरह के आकउंट खुलते हैं। पहला कदम (Pehla Kadam) और दूसरा पहली उड़ान (Pehli Udaan) खाता खोल सकते हैं।
जानिए ‘पहला कदम’ अकाउंट क्या है
इस योजना के तहत किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता या गार्जियन ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। खाता पैरेंट्स, गार्जियन या बच्चा खुद ऑपरेट कर सकता है। साथ ही इसमें ATM भी मिलता है और ATM कार्ड नाबालिग बच्चे और अभिभावक के नाम से रहता है। इस खाते से करीब 5000 रुपये निकाल सकते हैं। इसके आलावा रोजाना सिर्फ 2,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते है।
पहली उड़ान खाते का क्या है फायदा
इसके तहत SBI में 10 साल से ज्यादा उम्र वाले बच्चों का अकाउंट खोल सकते हैं। यह खाता बच्चे खुद ही ऑपरेट कर सकते हैं। बच्चे को इसमें ATM कार्ड की भी सुविधा दी जाती है। रोजाना 5000 रुपये तक निकाल सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से रोजाना 2000 रुपये तक पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
केंद्र सरकार ने दी लोगो को बड़ी सौगात, अब आएंगे खाते में सीधे 3000 रूपए डाक्यूमेंट को रखे तैयार
लाडली बहन योजना के फॉर्म भरने की डेट में हुई बढ़ोतरी, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए खुलवाएं यह खास खाता, नहीं रहेगी पैसो की कभी परेशानी