58.61 प्रतिशत मातृ-शक्तियों ने ही दिखाई लोकसभा चुनाव में रूचि
11,56,843 मतदाताओं ने लिया लोकतंत्र में हिस्सा
जबलपुर जिले की आठों विधानसभा में पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की रही संख्या कम
जबलपुर जिले में हुआ 61 प्रतिशत मतदान
जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जबलपुर जिले के 1156843 मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र में हिस्सेदारी की है। जिले में हुये मतदान में पुरुष मतदाताओं का
63.32 प्रतिशत, महिला मतदाताओं का 58.61 प्रतिशत और थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 26.31 प्रतिशत शामिल है। इस बार लोकसभ चुनाव में हम बात करें जिले की आठों विधानसभा की तो इन सभी विधानसभा में महिलाओं ने वोट डालने में कम रूचि दिखाई है। महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों ने ज्यादा वोटिंग की है। अब लोकसभा चुनाव के मैदान में खड़े 19 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और वीवीपैट में कैद हो चुकीं हैं। 4 जून को सभी को पता चल जाएगा कि जनता ने किसे चुना है। वैसे तो लोकसभा चुनाव में 19 उम्मीदवार उतरे थे लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस का ही देखा गया है। अब सभी को नतीजे का इंतजार है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में 58.55 प्रतिशत मतदान , 2019 वर्ष में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।
००००००००००००
कुछ इस प्रकार रहा विधानसभा का मतदान प्रतिशत
पाटन- 59. 54 प्रतिशत
बरगी- 63.11 प्रतिशत
पूर्व- 55.54 प्रतिशत
उत्तर-मध्य- 62.78 प्रतिशत
कैंट- 59.54 प्रतिशत
पश्चिम-59. 20 प्रतिशत
पनागर- 62.85 प्रतिशत
सिहोरा- 65.57 प्रतिशत
००००००००००००
विधानसभा पुरूष मतदाता महिला मतदाता
पाटन 83776 70203
बरगी 81677 72751
पूर्व 73837 65202
उत्तर 72962 63938
कैंट 58330 54092
पश्चिम 73354 66457
पनागर 89731 81522
सिहोरा 76202 72784
यशभारत के अनुमान पर लगी मोहर
जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव में मतदान का जबलपुर जिले में प्रतिशत 61 रहा जिसे शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ही यशभारत ने बता दिया था कि जबलपुर में करीब 61 प्रतिशत ही वोटिंग होगी। हम बात करें गत 2019 वर्ष के लोकसभा चुनाव की तो उस वक्त जबलपुर जिले में 69.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मतलब पिछले बार के लोकसभा चुनाव और इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का वोट देने में मन पीछे हुआ है जिसका नतीजा था कि 8.43 प्रतिशत इस बार कम हुई है।
नहीं पड़ी एयर एंबुलेंस की जरूरत
जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए डुमना एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस तैनात की गई थी। इसमें चिकित्सकों का दल भी पूरे समय तैनात रहा, लेकिन सौभाग्य से ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई जिससे इसकी जरूरत पड़े। शाम को जब मतदान समाप्त हुआ तो यह एयर एम्बुलेंस वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार बालाघाट में भी एक हेलीकॉप्टर को तैनात करके रखा गया था।
मतदान कर्मियों को वितरित किए गए प्रशंसा पत्र
लोकसभा चुनाव के लिये मतदान कराकर सामग्री वापस करने पहुँचे मतदान कर्मियों से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मुलाकात की औन उन्हें सफल व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पर बधाईयां देते हुए प्रशंसा पत्र वितरित किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार
जबलपुर जिले में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मतदाताओं, नागरिकों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों तथा सुरक्षा कर्मियों का आभार जताया है । श्री सक्सेना ने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ,राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से मिले सहयोग के लिए उनक प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
००००००००