जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जबलपुर रेल मंडल कल निकालेगा मुख्य स्टेशनों से तिरंगा यात्रा
jabalpur

जबलपुर यशभारत। जबलपुर रेल मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशनों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कल गुरुवार 15 मई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन पर रेलवे स्टेडियम जबलपुर से एक तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर दो नंबर ब्रिज से होते हुए रेलवे स्टेशन जबलपुर पहुंचेगी, इसी तरह मंडल के अन्य स्टेशनों से सुबह 8 बजे से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है । इस इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ने अपील की है कि इस तिरंगा यात्रा में मंडल के सभी रेलवे अधिकारी और कर्मचारी गण सम्मिलित हों और रैली के माध्यम से हमारे देश की सेना के प्रति ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कृतज्ञता व्यक्त करने एवं सैनिकों का मनोबल बढ़ाना इसका मुख्य उद्देश्य है ।