टिकट नहीं मिलने पर BJP की पूर्व विधायक ममता मीणा बोलीं- मेरे साथ अन्याय हुआ; निकाली रैली

गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी तय होने के बाद BJP में बगावत बढ़ गई है। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक ममता मीणा ने सोमवार को बीनागंज में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। इसके बाद रैली भी की। उन्होंने कहा, ‘पैराशूट से आया प्रत्याशी नहीं चलेगा। भाजपा एक बार फिर विचार करे।’
उन्होंने कहा, ‘किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे दें, उसके लिए जी जान से काम करेंगे।’ पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘बिना कार्यकर्ताओं से पूछे और बिना रायशुमारी के टिकट दिया गया है। यह भाजपा की कार्यशैली कभी नहीं रही।’
स्पीच के दौरान उनका गला भर आया। बोलीं, ‘मेरे साथ अन्याय हुआ है। जिस तरह द्रौपदी की मुसीबत के समय भगवान कृष्ण उनकी रक्षा के लिए आए थे, उसी तरह आप सब कार्यकर्ताओं को मेरी रक्षा करनी है।’ गुना जिले की चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा का नाम BJP ने घोषित किया है।