Ola Electric के नए S1 Air EV स्कूटर को किया लॉन्च, अगले सप्ताह तक होगी सेल चालू

Ola Electric के नए S1 Air EV स्कूटर को किया लॉन्च, अगले सप्ताह तक होगी सेल चालू बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर्स में से एक Ola Electric ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air की 28 जुलाई से बिक्री करने की घोषणा की है। इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू की जाएगी। यह कंपनी का सबसे कम प्राइस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने बताया कि 28 जुलाई से पहले इसे बुक कराने पर 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का प्राइस होगा।
Ola Electric के नए S1 Air EV स्कूटर को किया लॉन्च, अगले सप्ताह तक होगी सेल चालू

S1 Air को 30 जुलाई के बाद खरीदने वालों के लिए प्राइस 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगा। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, S1 Air के साथ हमारा लक्ष्य देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल की क्रांति को सभी की पहुंच में लाने का है। S1 और S1 Pro की सफलता से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का महत्व बढ़ा है। हमें विश्वास है कि S1 Air जल्द ही स्कूटर इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव लाएगा।

कंपनी ने S1 Air की पांच लाख किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग की है। ओला इलेक्ट्रिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर जल्द लॉन्च होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पांच लाख किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग का दावा किया है। कंपनी ने S1 Air को 2.7 kW की मोटर के साथ लाने की घोषणा की थी लेकिन इसे अपग्रेड कर 4.5 kW कर दिया गया है। इसमें 3 kWh की बैटरी दी जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में रेंज 125 किलोमीटर होने की जानकारी दी है।
Ola Electric के नए S1 Air EV स्कूटर को किया लॉन्च, अगले सप्ताह तक होगी सेल चालू

साथ ही इसमें तीन राइडिंग मोड – Eco, Normal and Sports होंगे। इसकी टॉप स्पीड 85 kmph की होगी। कंपनी ने S1 Air में कुछ फीचर्स को घटाकर इसके प्राइस में कमी की है। हालांकि, यह दिखने में S1 और S1 Pro के समान है। कंपनी की योजना जल्द इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की है। ओला इलेक्ट्रिक ने लगभग दो वर्ष पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचने की शुरुआत की थी। इस मार्केट में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।
READ ALSO :-
नई इलेक्ट्रिक बाइक 32km/h टॉप स्पीड के साथ शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
Tecno Pova 5 सीरीज जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 8GB रैम से होगा लैस! जाने पूरी बात
Ola Electric के नए S1 Air EV स्कूटर को किया लॉन्च, अगले सप्ताह तक होगी सेल चालू