देश

एनएसयूआई ने कहा- एमबीए महाघोटाले में कुलपति ले रहे है पैसा

दिया कार्यपरिषद के सदस्यो को ज्ञापन

भोपाल |  मध्यप्रदेश में शिक्षा से जुड़े घोटाले रुकने का नाम ही नही ले रहे है। राजधानी में स्तिथ बरकतउल्ला विश्विद्यालय द्वारा मान्यता प्रदान किये गए महाविद्यलयो में चल रही समस्याओं एवं अनिमितताओं को लेकर एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन किया ।

                             आपको बतादे की आज विश्विद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक थी जिसके पूर्व ही एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे बाज़ी कर कार्यपरिषद के सदस्यो को रोककर ज्ञापन सौपा और जांच की मांग की।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि आज कार्यपरिषद की बैठक में पहुंचे सदस्यों को एमबीए महाघोटाले की जानकारी दी गयी है जिसमे बताया गया कि राजधानी में संचालित महाविद्यलयो द्वारा विश्विद्यालय के कुलपति से साथ गाँठ कर एक ही बिल्डिंग में एमबीए, बी.कॉम , ब.बी.ए ,बी.एड, आदि कोर्सेस संचालित किये जा रहे है जिसमे न तो शिक्षक है और न ही छात्र । सभी महाविद्यालय नियम विरुद्ध चल रहे है कुछ महाविद्यालय ऐसे भी है जिनमे 500 से लेकर 800 तक एमबीए की सीट आवंटित की गई है ।

तोमर ने बताया कि एनएसयूआई विगत 2 सालों से लगातार कुलपति को ज्ञापन के माध्यम से अनिमितताओं की जानकारी दे रही है परंतु कुलपति द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हो रही ।

एनएसयूआई ने मांग की है जल्द से जल्द महाविद्यलयो पर कार्यवाही की जाए नही तो चरणबद्ध आनदोलन पर उतारू होगी ।

कार्यक्रम में विकास ठाकुर,प्रतीक यादव,आशीष शर्मा,देव अवस्थी,प्रिंस जोशी,आतिफ,अनिमेष गोंडली, प्रांजल प्रताप,योगेश सोनी,आदित्य,नितिन आदि सेकड़ो कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button