Nissan Juke SUV वाला मॉडल न देखा होगा आपने, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा फौलादी इंजन जानिए इसकी कीमत
Nissan Juke SUV वाला मॉडल न देखा होगा आपने, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा फौलादी इंजन जानिए इसकी कीमत जी हाँ, आपको बता दे की निसान कम बजट में भारतीयों के लिए एक नई एसयूवी लाने का निर्णय ले चुकी है। यदि आप भी आज के समय एक नई एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार करें ले बस आ ही रही है अब निशान जूक (Nissan Juke SUV) जैसी शानदार एसयूवी जो काफी ज्यादा डिमांड के साथ आगे बढ़ सकती है।साथ ही इसका एक जबरदस्त लुक भी दिखने वाला है। आइये जानते है इसकी डिटेल्स के बारे में
Nissan Juke SUV वाला मॉडल न देखा होगा आपने, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा फौलादी इंजन जानिए इसकी कीमत
Nissan Juke SUV में ऐसा होगा दमदार इंजन
साथ ही आपको इसके इंजन के बारे में जानकारी दे तो इसमें 998 सीसी यानी की 1.3 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 93 बीएचपी का पावर और 108 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट पैदा करने की क्षमता रखता है। इसमें हमें मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी नजर आ सकता है। यह कार सिर्फ 10 सेकंड में ही 62 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है।
यह भी पढ़िए :- अद्भुत हुआ! अब Maruti Swift के लिए पुराना मॉडल न खरीद कर एक्सशोरूम से ख़रीदे मात्र 60 हजार में ये नई कार
कमाल के लल्लनटॉप फीचर्स होगे Nissan Juke SUV
इसमें हमें तीन ड्राइव मोड्स देखने को मिलेंगे साथ ही इसमें हमें वेंटिलेटेड सीट्स भी नजर आ सकती है। साथ ही वही अंदर की तरफ 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, बोस साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, इन्फोटेनमेंट कंट्रोल, एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले के अलावा कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है।
यह भी पढ़िए :- Online Aadhaar Card घर बैठे बनेगा बच्चो का आधार कार्ड, आज ही इस तरह करे अप्लाई जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
Nissan Juke SUV वाला मॉडल न देखा होगा आपने, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा फौलादी इंजन जानिए इसकी कीमत
Nissan Juke SUV बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ जाने कीमत
इसकी सेफ्टी पर भी निशान ने काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसमें 7 एयरबैग भी दिए गए है। वही यह ABS के साथ आएगी। इसमें हमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, पंक्चर रिपेयर किट, लेन एसिस्ट, एडिटिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके हायर मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन भारत में इसका बेस मॉडल 10 लाख रुपए से शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़िए :-
Nissan Juke SUV वाला मॉडल न देखा होगा आपने, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा फौलादी इंजन जानिए इसकी कीमत