भिंड और बड़वानी में NIA के छापे; गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन को लेकर 6 राज्यों में दबिश
बैंक खातों में विदेशी मुद्रा के बड़े लेनदेन का इनपुट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार तड़के मध्यप्रदेश समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दबिश दी है। एजेंसी आतंकवाद, नारकोटिक्स, तस्करी, गैंगस्टर के मामलों में छापेमारी कर रही है। देशभर में 100 से अधिक स्थानों पर NIA सर्च कर रही है।
मध्यप्रदेश में दो जगह भिंड और बड़वानी जिले में जांच एजेंसी पहुंची है। भिंड SP मनीष खत्री ने बताया कि एंडोरी थाना इलाके के शेरपुरा गांव में NIA टीम जतेंद्र सिंह से पूछताछ करने पहुंची है। जतेंद्र के पिता नरेंद्र सिंह प्राइवेट बस ड्राइवर हैं। बैंक खातों में विदेशी मुद्रा के बड़े लेनदेन का इनपुट एजेंसी को मिला था। टीम पता लगा रही है कि बैंक खाते में इतना पैसा कहां से और क्यों आया।
बड़वानी के वरला थाना इलाके के उमरठी गांव में रेड पड़ी है। जांच एजेंसी को यहां से खालिस्तानियों, नक्सलियों और आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का इनपुट मिला था। उमरठी में टीम गोलू उर्फ टोनी से पूछताछ करने पहुंची। बता दें, वरला इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जाते हैं। यह इलाका सिकलीगरों यानी हथियार तेज करने वाले और इनमें चमक करने वाले कारीगरों का है।