NIA का छापा : सूफा संगठन के मास्टरमाइंड के घर-फार्म हाउस पर कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का रतलाम में छापा पड़ा है। सोमवार को टीम यहां प्रतिबंधित सूफा संगठन से जुड़े केस की जांच के लिए पहुंची। मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा से संगठन के सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। टीम इस केस से जुड़े मास्टरमाइंड इमरान के घर और फार्म हाउस की जांच कर रही है। इमरान जेल में है।
राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद आतंकियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। रतलाम में मध्यप्रदेश और राजस्थान की STF की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सूफा से जुड़े और आतंकी साजिश में शामिल रहे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
मामला आतंक और टेरर फंडिंग से जुड़े होने पर 10 महीने पहले भी NIA की टीम रतलाम आई थी। जांच एजेंसी ने जांच पूरी कर जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन पर जयपुर को दहलाने की साजिश का आरोप है।