NH-30 पर दरार ने बढ़ाया खतरा: वाहन चालकों की जान जोखिम में….

मण्डला lरायपुर-मंडला नेशनल हाईवे (एनएच-तीस) पर स्थित माधोपुर के पास सड़क के बीचों-बीच पड़ी गहरी और चौड़ी दरार अब जानलेवा खतरा बन चुकी है। यह दरार सड़क की पीली लाइन के ठीक बीच में उभर आई है, जो खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। सत्रह अप्रैल दोपहर तीन बजकर तैंतीस मिनट पर ली गई तस्वीरों में दरार की गहराई और चौड़ाई साफ दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दरार दिन के समय भी साफ नजर आती है, लेकिन रात में दृश्यता कम होने के कारण जोखिम और भी बढ़ जाता है।
यदि किसी बाइक या स्कूटी का टायर इस दरार में घटना स्थल का सटीक स्थान माधोपुर, मंडला ज़िले में स्थित है, जिसकी भौगोलिक स्थिति 22.533648° उत्तरी अक्षांश और 80.463611° पूर्वी देशांतर पर दर्ज की गई है। स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस दरार की मरम्मत नहीं की गई और हाईवे की समग्र स्थिति की जांच नहीं की गई, तो यह सड़क कई लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती है। लोग चाहते हैं कि अधिकारियों की नींद टूटे और जिम्मेदार तंत्र जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करे।