इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भाजपा चुनाव प्रचार दुर्घटना में नया मोड़ :- शोक सभा में पहुंचे नेताओं की चप्पलों से कुटाई

वाहन पलटने से दो सगे भाई समेत तीन की हुई थी मौत

 

रहली  अरविंद तिवारी

रहली के ग्राम गुंजोरा में पिछले दिनों शोक सभा के दौरान शोकाकुल परिजनों ने अनर्गल आरोप लगाने वाले नेताओं कर चप्पलों से पिटाई कर दी। अचानक घटित घटना के बाद वे वहां से भाग खड़े हुए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने निकला एक वाहन पलट गया था जिसमें दो सगे भाई एवं एक पड़ोसी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल थे जिन्हे स्वास्थ्य केंद्र रहली में प्राथमिक उपचार के बाद तथा गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों को देखने तथा उचित इलाज करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के प्रमुख नेता पहुंच थे । गंभीर रुप से घायलों में से दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका । उनकी अंत्येष्टि में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लगभग एक सप्ताह बाद ग्राम गुंजोरा में शोक सभा आयोजित की गई । जिसमें कांग्रेस एवं अन्य संगठन के नेता पहुंचे थे । आयोजन के दौरान राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई । शोक सभा में यह आरोप लगाए गए की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल भार्गव द्वारा इनकी की हत्या करवाई गई है । आरोप सुनकर मृतकों के परिजनो का गुस्सा फूट पड़ा। वाद विवाद के दौरान वे और भड़क गए । उन्होंने कांग्रेस नेता और बाहर से आये संगठनों के नेताओं को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया वहां मौजूद पुलिस ने तत्परता से आए नेताओं को सुरक्षित गांव से निकाला।

1 1 1

Related Articles

Back to top button