जबलपुर

National Lok Adalat today. नेशनल लोक अदालत आज , छूट लेने करदाताओं में देखा गया उत्साह

 

1 लाख 23 हजार करदाताओं से वसूली जानी है 149 करोड़ रुपए टैक्स की राशि

जबलपुर,यशभारत। शहर के 1 लाख 23 हजार करदाताओं से 149 करोड़ रुपए टैक्स की राशि वसूलने और करदाताओं को छूट देने के लिए आज शनिवार को नगर निगम मुख्यालय सहित सभी 16 संभागीय कार्यालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस संबंध में राजस्व विभाग के उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि लोक अदालत में अधिभार में करदाताओं को छूट मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक लोक अदालत में करदाताओं का आना शुरू हो चुका था।नगर निगम मुख्यालय सहित सभी संभागीय कार्यालयों में शनिवार सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई नेशनल लोक अदालत में दोपहर तक नगर निगम के खजाने में 1500 करदाताओं द्वारा करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपए जमा कराए गए हैं। ये कार्रवाई शाम तक जारी रहेगी। जो टैक्स की राशि जमा कराई गई है उसमें संपत्ति कर, जल शुल्क शामिल है।

कमिश्नर-महापौर ने की अपील
महापौर जगत बहादुर सिंह ”अन्नू, एम.आई.सी. सदस्य एवं राजस्व प्रभारी डॉं. सुभाष तिवारी ,निगमायुक्त प्रीति यादव ने सभी करदाताओं से भी अपील की है कि बकाया करों की राशि में छूट का लाभ नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दी जा रही है, इसलिए आप सभी करदाताओं से अपील है, कि अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत में पहुॅंचकर छूट का लाभ लें
०००००००००००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button