Multibagger Stocks इस स्टॉक ने दिया निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ पैसा, देख छूटे सबके पसीने जानिए कितना किया होगा निवेश
Multibagger Stocks:- इस स्टॉक ने दिया निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ पैसा, देख छूटे सबके पसीने जानिए कितना किया होगा निवेश शेयर बाजार में ऊपर निचे होने के बाद भी इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने लंबे समय तक टिके रहने वाले अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। इस शेयर में पिछले तीन वर्षों में 1100% से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। यह स्मॉलकैप स्टॉक, जो 18 मई, 2020 को 28.75 रुपये पर बंद हुआ था, 19 मई, 2023 बीएसई पर 356.50 रुपये के हाई लेवल पर पंहुचा दिया है।
Multibagger Stocks इस स्टॉक ने दिया निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ पैसा, देख छूटे सबके पसीने जानिए कितना किया होगा निवेश
आपको बता दे की तीन साल पहले जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयरों में इन्वेस्टमेंट की गई 1 लाख की राशि आज 12.40 लाख रुपये में बदल गई है। इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 104 फीसदी बढ़ा चूका है। जेनेसिस इंटरनेशनल स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 59.9 पर खड़ा है। जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयर 5 दिन, 20 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक हैं लेकिन 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम हैं. हालांकि, स्टॉक एक वर्ष में 23.69% गिर गया वहीं इस वर्ष की शुरुआत से 22.64% की कमी आई
अगर पिछले एक महीने की बात करें तो शेयर 13.61% तकवृद्धि हुई है। फर्म के कुल 1075 शेयरों ने बीएसई पर 3.68 करोड़ रुपये के कारोबारकिया गया है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 1326 करोड़ रुपये हो गया है। जेनेसिस इंटरनेशनल ने पिछले तीन वर्षों में बाजार रिटर्न के मामले में अपने साथियों को पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते है इसके कंपनी के बारे में,,,,,
जेनेसिस इंटरनेशनल कंपनी फोटोग्रामेट्री, रिमोट सेंसिंग, कार्टोग्राफी, डेटा रूपांतरण, अत्याधुनिक स्थलीय और 3डी भू-सामग्री सहित स्थान नेविगेशन मैपिंग और अन्य कंप्यूटर आधारित संबंधित सेवाओं सहित भौगोलिक सूचना सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े :-
SARKARI SCHEME खुशखबरी अब सरकार दे रही पैसा,घर की छत पर लगवा ले सोलर पैनल,जाने पूरी डिटेल्स
लड़का बुलेट चलाते हुए करने लगा ऐसी हरकते वीडियो हुआ जमकर वायरल फिर हुआ ये हाल जाने पूरी डिटेल्स
Multibagger Stocks इस स्टॉक ने दिया निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ पैसा, देख छूटे सबके पसीने जानिए कितना किया होगा निवेश