MP High Court: हाई कोर्ट ने राजनीतिक दबाव में किए गए स्थानांतरण पर लगाई रोक
जबलपुर । हाई कोर्ट ने रीवा जिले की रामयपुर कर्चुलियान से त्यौथर तहसील स्थानातंरित किए गए पटवारी संघ अध्यक्ष के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की एकलपीठ ने यह आदेश पारित किया। दायर याचिका में कहा गया था कि राजनीतिक दबाव में याचिकाकर्ता का स्थानातंरण किया गया है, जो कि अवैधानिक है। मामला पटवारी आनंद प्रताप सिंह की ओर से दायर किया गया था।http://हाई कोर्ट ने रीवा जिले की रामयपुर
ALSO REED- JABALPUR NEWS नगर के शिया समुदाय का सात मोहर्रम पर मातमी जुलूस
सात जुलाई को किया गया था स्थानांतरण
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता ने पक्ष रखते हुए बताया कि आवेदक का स्थानातंरण सात जुलाई, http://आवेदक का स्थानातंरण सात जुलाई, 2023 को रायपुर कर्चुलियान से तहसील त्योंथर किया गया है। जबकि वे पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष हैं। सचिव मध्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल ने 12 मई 2023 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया है कि शासकीय सेवक सेवा संघ के पदाधिकारियों को स्थानांतरण में छूट दी जाए। इसके बावजूद याचिकाकर्ता का स्थानांतरण कर दिया गया है, जो कि स्थानांतरण नीति के विरुद्ध है।
ALSO REED-CBI In Jabalpur : सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के आठ अधिकारियों और नौ ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआइ में एफआइआर