जबलपुरमध्य प्रदेश

MP उपचुनाव के खिलाफ याचिका:कोरोना की तीसरी लहर का हवाला दिया; कहा- खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व राजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव अभी टाल दें.

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व राजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव टालने को लेकर बुधवार को एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। इसमें कहा गया है, दमाेह उपचुनाव में कोविड के चलते एक हजार से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने तक उपचुनाव टाल दिए जाएं। याचिका में राज्य चुनाव आयोग के द्वारा प्रस्तुत अंडरटेकिंग का हवाला दिया गया है।

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से ये याचिका लगाई गई है। याचिकाकर्ता डॉ. पीजी नाजपांडे ने हाल में दी गई राज्य निर्वाचन आयोग की अंडेरटेकिंग रिपोर्ट का भी हवाला दिया है। इसमें राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है, कोरोना की तीसरी लहर का आंकलन करने के बाद ही निकाय चुनाव कराए जाएंगे। इसी आधार पर उक्त याचिका को हाईकोर्ट ने निराकृत किया था।

राज्य, केंद्र व चुनाव आयोग को बनाया गया पक्षकार

याचिकाकर्ता की ओर से पूर्व में मुख्य चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर उपचुनाव टालने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट में पेश याचिका में राज्य व केंद्र सहित मुख्य चुनाव आयोग को पक्षकार बनाया गया है। इस पर आने वाले दिनों में सुनवाई हो सकती है। बताते चलें कि खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व राजगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों की ओर से तैयारियां तेज हो चुकी हैं।

दमाेह उपचुनाव का उदाहरण

याचिकाकर्ता ने दावा किया, पिछले दिनों दमोह विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद कोरोना संक्रमण के चलते 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। केरल, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और यूपी पंचायत चुनाव में भी मामले बढ़े थे। प्रदेश के 27 जिलों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। ऐसे में तीसरी लहर समाप्त होने तक उपचुनावों को स्थगित करना ही बेहतर होगा। आंकलन करने के बाद ही चुनाव की घोषणा हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button