7 मौत से पूरे गांव में मातमः दर्दनाक हादसा- गांव में न चूल्हे जले न आंसू रुके
पोस्टमार्टम के प्रतापपुर गांव में होगा अंतिम संस्कार

जबलपुर यशभारत। जिले के मझगवा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में सात मजदूर काल के गाल में समा गए। घटना के बाद प्रतापपुर ग्राम में गमगीन माहौल निर्मित है। घटना के बाद गामीणो की आंखें नम हैं जिससे गांव में न चूल्हे जले और न आंसू रुके एक साथ इतने लोगों के काल के गाल में चले जाने से पूरा गांव सहम गया और सभी के आंखें नम हो गई। एक साथ सात शव देख गांव वालों का दिल सिहर उठा।
वहीं, मृतक मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है। इस सडक़ हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि मझगंवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवा की टक्कर से लोडिंग आटो में सवार जहां सात मजदूरों ने चीख चीखकर दम तोड़ दिया वहीं इस हादसे में 12 मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
बता दें कि मझगंवा अन्तर्गत गत शाम ग्राम नुंजी नुंजा हाईवे रोड पर लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 0237 मे पीछे से हाईवा क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दिया जिससे लोडिग आटो एवं हाईवा दोनों पलट गये तथा लोडिंग आटो मे सवार उषा बाई उम्र 50 वर्ष, रानु कोल उम्र 19 वर्ष, करण कोल उम्र 20 वर्ष, शोभाराम उम्र 45 वर्ष चारों निवासी प्रतापपुर एवं भूरा कोल उम्र 03 वर्ष, शिवा कोल उम्र 18 वर्ष , कल्लू बाई उम्र 30 वर्ष तीनेां निवासी नुंजी खमरिया की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं इस हादसे में दिलीप कोल उम्र 30 वर्ष, चंदभान कोल उम्र 40 वर्ष, मंगो बाई कोल उम्र 28 वर्ष, कोठारी कोल उम्र 55 वर्ष, कन्हैया कोल उम्र 14 वर्ष, राधिका कोल उम्र 7 वर्ष, सरस्वती बाई कोल उम्र 25 वर्ष, राजेश कोल उम्र उम्र 36 वर्ष, राजन कोल उम्र 9 वर्ष, गज्जो बाई कोल उम्र 38 वर्ष, बहोरी कोल उम्र 45 वर्ष, करण गोटिया उम्र 24 वर्ष सभी निवासी प्रतापपुर के घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु सिहोरा अस्पताल भिजवाया गया है। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ कि सभी प्रतापपुर से लोडिंग आटो में बैठकर मजदूरी करने बाहर जा रहे थे। हाईवा चालक मौके से फरार हो गया था जिसके सम्बंध में पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि हाईवा चालक ओंमकार द्विवेदी पैर में फैक्चर होने से जानकी रमण हॉस्पिटल में भर्ती है।