जबलपुर में फिल्म सिटी को लेकर नहीं हो पाया एम ओ यू, बियोंड स्टूडियो करने वाला था प्रदेश सरकार के साथ 3000 करोड़ के निवेश का अनुबंध, बरगी में प्रस्तावित है 500 एकड़ में फिल्म सिटी

जबलपुर, यश भारत। भोपाल में दो दिनों तक चल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में एक और जहां प्रदेश में हजारों करोड़ों का निवेश आया है वही जबलपुर जिले में प्रस्तावित फिल्म सिटी में 3000 करोड़ का निवेश आते आते रह गया । हालांकि इसको लेकर अभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक-दो महीने में यहां काम आगे बढ़ सकेगा। लेकिन इन्वेस्टर मीट के दौरान इस विषय पर कोई सहमति नहीं बन पाई। जानकारी के मुताबिक बरगी के पास विस्तृत फिल्म सिटी प्रस्तावित है जिसको लेकर हैदराबाद की बियोंड स्टूडियो 3000 करोड रुपए का निवेश करना चाह रही है। जिसको लेकर कार्य योजना भी तैयार हो चुकी है लेकिन इन्वेस्टर मीट के द्वारा एम ओ यू पर साइन नहीं हो पाए।
500 एकड़ जमीन पर बना है फिल्म सिटी
फिल्म सिटी के लिए बरगी के पास 500 एकड़ जमीन का चयन किया गया है। यह स्थल जबलपुर शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। इस प्रोजेक्ट से 80 हजार से एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। फिल्म सिटी के निर्माण होने से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं प्रतिभाओं को भी मौका मिलेगा जिसको लेकर पहले भी बरगी और पायली के आसपास सर्वे हो चुके हैं।
अगले माह तक बन सकती है सहमति
इस विषय को लेकर प्रदेश सरकर और निवेशकों के बीच में कई बर चर्चाएं हो चुकी हैं और लगभग सभी बिंदुओं पर सहमति हो चुकी है। जिसको लेकर जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि लगभग एक माह के अंदर इस पूरे विषय में काम हो जाएगा और दोनों पक्षों के बीच में साइन हो जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता विशेष रुचि दिखा रहे हैं। इसी को देखते हुए बियोंड स्टूडियो ने फिल्म सिटी का विस्तृत प्लान तैयार किया है।