मुर्दा को जिंदा बताकर आहरण कर ली राशि : प्रधान मंत्री आवास निर्माण की मजदूरी में भ्रष्टाचार
जबलपुर, यशभारत। ग्राम पंचायत निरन्यपुर जनपद पंचायत पनागर ग्राम बम्हनी में प्रधान मंत्री आवास निर्माण की मजदूरी में भ्रष्टाचार किया जाने का मामला प्रकाश में आया है। मुर्दा व्यक्ति को जिंदा बताकर राशि आहरण कर लिए गए है। जिसकी शिकायत ईओडब्लयू से लेकर तहसीलदार, पुलिस थाने में की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत निरन्यपुर जनपद पंचायत पनागर ग्राम बम्हनी में शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है और आवास निर्माण में कार्यरत मजदूरों, मजबूरी का मस्टर आन लाइन किया जाता है और मस्टर रोल के आधार पर ही मजदूरी को मजदूरी का भुगतान किया जाता है लेकिन एक मृत व्यक्ति का नाम मजदूरी मस्टर रोल में दर्ज कर मजदूरी की राशि का बंटवारा किया गया है।
सरपंच, ऑपरेटर पर लगे आरोप
पूरे फर्जीवाड़ा में ग्राम पंचायत सरपंच अर्चना पटैल पति राजेश उर्फ बल्लू पटेल एवं निजी कम्प्यूटर आपरेटर सहायक रमाकांत पटेल पर लगे है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
90 दिन की हाजिरी भी हुुई दर्ज- मृत व्यक्ति धन सिंह दुबे का नाम मजदूर दिखाकर, फर्जी मस्टर से लगभग 18,360 रूपये आहरण किये गये है। हैरानी की बात तो यह है कि मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर उसकी कुल हाजिरी 90 दिन की दर्ज भी की गई है।
इनका कहना है
मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर राशि आहरण किए जाने की शिकायत की गई है। सरंपच पर आरोप लगे है। मामले से जुड़े दस्तावेज तलब किए गए है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
अजय बहादुर सिंह, पनागर थाना प्रभारी