मॉडल खुशबू की बहन का आरोप कासिम ने की थी मारपीट
कासिम ने आरोपों को किया खारिज बोला मारपीट नहीं की

मॉडल खुशबू की बहन का आरोप कासिम ने की थी मारपीट
– कासिम ने आरोपों को किया खारिज बोला मारपीट नहीं की
भोपाल यशभारत। मॉडल खुशबू अहिरवार की बहन काजल अहिरवार ने कासिम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। काजल ने पुलिस को जो बयान दिए हैं उसके मुताबिक कासिम ने दो माह पहले भी खुशबू के साथ मारपीट की थी। गंभीर हालत में जब खुशबू को अस्पताल लाया तो कासिम उसे छोडक़र फरार हो गया। वहीं आरोपों को लेकर कासिम का कहना है कि उसने खुशबू के साथ मारपीट नहीं की। गर्भ में उसका ही बच्चा था और शादी करने वाले थे। राजधानी के भानपुर मल्टी में रहने वाली 27 वर्षीय मॉडल खुशबू वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि खुशबू गर्भवती थीं और उनकी फैलोपियन ट्यूब (बच्चेदानी की नली) फट गई थी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ जिससे उसकी मौत हुई। मॉडल खुशबू कीमौत के मामले में उसके बॉयफ्रेंड कासिम को पुलिस ने हिरासत में लिया है उससे गहन पूछताछ की जा रही है। खुशबू और कासिम पिछले करीब डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
उज्जैन से लौटते समय बिगड़ी तबीयत
पुलिस के अनुसार कासिम मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है और वह खुशबू को अपने परिवार से मिलाने उज्जैन ले गया था। लौटते समय बस में खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कासिम ही उन्हें ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले गया, लेकिन भर्ती कराने के तुरंत बाद वह वहां से भाग गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। खुशबू की माँ ने अपनी बेटी के लिए न्याय और हत्यारे को सख्त सजा की मांग की है।
रिपोर्ट में चोट की पुष्टि नहीं
डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, “शारीरिक चोटों की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, जिसमें कासिम के खिलाफ शराब तस्करी के पुराने मामले और परिजनों द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोप भी शामिल हैं। खुशबू वर्मा भोपाल में कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी थीं और पार्ट टाइम जॉब कर अपना खर्च चलाती थीं।







