प्रियंका गांधी की सभा के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे विधायक तरुण भनोट, महापौर अन्नू
राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल और चित्रकूट विधायक निशांत चतुर्वेदी भी पहुंचे

जबलपुर यशभारत। प्रियंका गांधी 12 जून को दोपहर 11.25 बजे शहीद स्मारक पहुंचकर वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से विंध्य, मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में संभाएं होगी। इसमें पार्टी के बड़े नेता हिस्सा लेंगे।कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पश्चिम विधानसभा विधायक तरूण भनोट , महापौर जगत बहादुर अन्नू पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा चित्रकूट विधानसभा निशांत चतुर्वेदी और राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे। बड़े-बड़े नेताओं का आगमन हो चुका है जिसमें विवेक तंखा राज्यसभा सांसद कल ही शहर पधार चुके हैं दिग्विजय सिंह कांतिलाल भूरिया अरुण यादव पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक टीम भी पिछले चार दिनों से शहर में डेरा डाले हुए है।
-अन्य जिलों से भी 15 से 20हजार कार्यकर्ताओं की आने की संभावना
-प्रियंका गांधी9:30 बजे आएंगे और 1:30 बजे चली जाएगी।
-अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। जिनके लिए स्कूलों , कॉलेज, सामुदायिक भवनों में ठहरने की व्यवस्था की । -वरिष्ठ नेताओं के अनुसार लगभग लगभग 15 से 20000 कार्यकर्ता अन्य जिलों से आने की संभावना है।
एकजुट दिखेंगी कांग्रेस
कांग्रेस के सभी संगठनों को कार्यक्रम स्थल पर स्वागत करने की अनुमति मिली है।एकजुट होकर ही कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर स्वागत करने की बात अर्थात कांग्रेस को एकजुट दिखाना कांग्रेस का प्रथम लक्ष्य है। किसी भी नेताओं को अलग से स्वागत करने की अनुमति नहीं दी गई है
मंच के बांयी ओर विधायकों का अलग मंच
मंच के बाजू में भी विधायकों का एक अलग मंच लगाया गया है इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे और अपनी पार्टी के नेता का स्वागत करेंगे।
प्रमुख पदाधिकारियों का दांयी ओर लगा मंच
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेश संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के लिए एक अलग मंच की व्यवस्था की गई है जिसमें संगठन के विभिन्न पदों पर पदस्थ नेताओं को मंच पर बैठाने की व्यवस्था है यह मंच प्रमुख मंच के दाएं और लगा हुआ है
एक घंटे के कार्यक्रम में तंखा जी करेंगे भाषण की शुरुआत
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भाषण की शुरुआत कर सकते हैं। जिसके उपरांत प्रियंका गांधी 30 से 40 मिनट तक भाषण दे सकती हैं एवं दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मंच पर रहकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
लखनऊ की टीम ने की साज सज्जा की व्यवस्था
कार्यक्रम को लेकर तरह-तरह की साज-सज्जा आसपास की गई है गोल बाजार के तीन चौथाई हिस्से को कवर करते हुए बैनर और पोस्टरों से सजा दिया गया है कार्यक्रम स्थल से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का ठेका लखनऊ की इवेंट कंपनी को दिया गया है जो कि इसके पूर्व भी प्रियंका गांधी के 15 कार्यक्रमों को संचालित कर चुकी है।
30000 कुर्सियों की व्यवस्था
इसके अलावा कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय स्तर के नेता के आगमन के चलते और भी बढ़ने की संभावना है जिसके कारण 30 से 40,000 की संख्या इस कार्यक्रम में अभी से आंकी जा रही है । इसी के चलते कार्यक्रम में 30000 कुर्सियों को रखा गया है।
पानी के लगाए टैंकर
भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आम जनता और कार्यकर्ताओं को पानी की समस्या ना रहे इसी के कारण राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा द्वारा पानी के टैंकरों का प्रबंध किया गया है