मार्केट में Mahindra Thar का नया वर्जन नजर आया, नए कलर के साथ नए फीचर मचाएगा तहलका, देखे फोटोज
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
मार्केट में Mahindra Thar का नया वर्जन नजर आया, नए कलर के साथ नए फीचर मचाएगा तहलका, देखे फोटोज ऑटोसेक्टर में आए दिन महिंद्रा थार 5-डोर (Mahindra Thar 5-Door) वेरिएंट की गाड़ी को पेश करते रहती है। अब मार्केट में उपस्थित थार के एक नए मॉडल को बाजार में पेश कर दिया है। जी हाँ जिसका नाम है महिंद्रा थार अर्थ एडिशन (Mahindra Thar Earth Edition) है। जो थार के जैसे ही आपको नजर आएगी।
मार्केट में Mahindra Thar का नया वर्जन नजर आया, नए कलर के साथ नए फीचर मचाएगा तहलका, देखे फोटोज
महिंद्रा कंपनी ने इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है। जो 150bhp पावर और 300Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। साथ ही इसके डीजल वेरिएंट में आपको 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 130bhp पावर और 300-320Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है।
महिंद्रा Thar एसयूवी में आपको कई फीचर्स देखने को मिल सकते है इसके केबिन में लाइट बेज एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम है। जो इसे काफी शानदार लुक देता है। इसमें कंपनी डुअल-टोन एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एक्सेंट और डोर पर थार ब्रांडिंग भी ऑफर कर रही है। इस एसयूवी के डिज़ाइन को काफी आकर्षित बनाया गया है।
साथ ही इसके वेरियंट Thar Earth Edition Petrol AT की एक्सशोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है। दूसरा Mahindra Thar Earth Edition Diesel MT की एक्सशोरूम कीमत 16.15 लाख रुपये और Diesel AT की एक्सशोरूम कीमत 17.60 लाख रुपये रखी गई है।
Bajaj की मॉडिफाइड Avenger वाली बाइक को ख़रीदे अब मात्र 60 हजार में, सुनहरा वाला मौका न छूटे भाई