मणिपुर हिंसा, 23 हजार लोगों का रेस्क्यू, 54 लोगों की मौत : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भाजपा MLA
मणिपुर में हिंसा अब थम चुकी है। हालांकि हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। चूराचांदपुर जिले में रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक के लिए कर्फ्यू हटाया गया ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें। 10 बजते ही सेना और असम राइफल्स ने पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया।
वहीं, भाजपा विधायक डिंगांगलुंग गंगमेई मणिपुर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। दरअसल, 19 अप्रैल को हाईकोर्ट ने मणिपुर सरकार को मैतेई समुदाय के लोगों को ST कैटेगरी में शामिल करने पर विचार करने के लिए कहा था। इसी आदेश के खिलाफ हुए मार्च के बाद हिंसा भड़की थी।
मणिपुर में हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। सेना के मुताबिक, अब तक सभी समुदायों के 23 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर सैन्य कैंप में भेजा गया है। राज्य में सुरक्षाबलों की 14 कंपनी तैनात की गई हैं। केंद्र सरकार 20 और कंपनी राज्य में भेजने वाली है।