जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मंडला जबलपुर मार्ग पुल हुए जीर्ण-शीर्ण; खतरे की आशंका; प्रशासन मौन
मंडला यशभारत। जिले के संभाग को जोड़ने वाले मंडला जबलपुर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद 2013 में दो लाइन सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ परंतु हालात यह कि आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है और टोल टैक्स कि भी वसूली सालीवाडा में वाहन चालकों से कि जा रही है।
रोड बनने के बाद रोड़ निर्माण के साथ पुल पुलियों का निर्माण भी किया जाना था परन्तु कुछ छोटी पुलिया को छोड़कर शेष बड़े पुल जो वर्षों पुराने थे आज उनकी हालत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है विगत वर्षों में रिपेयरिंग का कार्य मार्ग बंद करके भी किया गया परंतु बारिश के पुल पुलियों सहित सड़क पर भी जगह जगह गड्डे होने से दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है।