जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में ़़रेजिडेंसी होटल के पास बड़ा ट्रेन हादसा टलाः ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरें
जबलपुर में आज सुबह एक ट्रेन हादसा हुआ। ओवर नाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि पैसेंजर्स सुरक्षित हैं, लेकिन उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है। पैसेंजर्स अचानक ट्रेन डिरेल होने से आक्रोशित भी हैं, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं।
बता दें कि आज सुबह हुआ ट्रेन हादसा सुबह के करीब पौने 6 बजे की घटना है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर डिब्बे पटरी से उतर गए। पश्चिम मध्य रेलवे के CRPO हर्षित श्रीवास्तव ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि ट्रेन इंदौर से आ रही थी, लेकिन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ते समय इसकी स्पीड स्लो हुई और यह डिरेल हो गई। डिरेल होने के कारण अभी पता नहीं चले हैं।