जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

निगम मे एमआईसी की बैठक में बड़े फैसले रांझी में बनेगा गीता भवन, कच्छपुरा ब्रिज का नाम बदला

भवन पर करीब 60 से 70 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

निगम मे एमआईसी की बैठक में बड़े फैसले रांझी में बनेगा गीता भवन, कच्छपुरा ब्रिज का नाम बदला

जबलपुर, यश भारत। नगर निगम में शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की महत्वपूर्ण बैठक महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

1761296798 Untitled 1 copy

बैठक में सबसे प्रमुख निर्णय रांझी क्षेत्र में भव्य गीता भवन के निर्माण को लेकर हुआ। महापौर ने बताया कि लगभग चार एकड़ भूमि में बनने जा रहे इस भवन पर करीब 60 से 70 करोड़ रुपए की लागत आएगी। भवन में 1500 से अधिक क्षमता वाला ऑडिटोरियम, ई-लाइब्रेरी, भारत दर्शन जोन, फूड जोन और रेस्टोरेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि गीता भवन का निर्माण मानस भवन से दोगुना आकार में किया जाएगा, जिससे यह शहर का एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र बनेगा।

महापौर ने कहा कि भवन के संचालन और रखरखाव के लिए भवन परिसर में बने रेस्टोरेंट और अन्य गतिविधियों से होने वाली आय का उपयोग किया जाएगा।
बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था और ठेकेदारों के दायित्वों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। महापौर ने बताया कि इस संबंध में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिस पर पुनर्विचार कर आगे की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा, ताकि शहर की स्वच्छता व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा सके।

1761296823 WhatsApp Image 2025 10 24 at 12.27.59 PM (1)

इसके अलावा, लंबे समय से लंबित कच्छपुरा ब्रिज के नामकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। अब इस पुल को सरदार वल्लभभाई पटेल सेतु” के नाम से जाना जाएगा। साथ ही, एसबीआई के पास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम शीघ्र आयोजित किया जाएगा।

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि एमआईसी की हर बैठक शहर के विकास की दिशा में ठोस कदम साबित होती है। आज लिए गए निर्णयों से जबलपुर के सांस्कृतिक और भौतिक विकास को नई गति मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button