महाकोशल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनावः 9 मार्च को मिलेगा नया अध्यक्ष, नामांकित हुए नाम

जबलपुर, यशभारत। महाकोशल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव की सुगबुगाहट के साथ कमेटी ने 9 मार्च को चुनाव कराने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष से लेकर अन्य पदों के लिए नामों पर सहमति बन गई है संभवतः 9 मार्च को निर्विरोध चुनाव होंगे।
जानकारी के अनुसार महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की कार्यकारिणी समिति बैठक 08 फरवरी को प्रस्तावित एवं निर्णय के अनुसार चेम्बर के आगामी सत्र 2025-27 के लिये पदाधिकारियों का चुनाव होना तय किया गया है। आगामी चुनाव हेतु रवि गुप्ता के नेतृत्व में पैनल तैयार की गई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु रवि गुप्ता उपाध्यक्ष पद हेतु शंकर नागदेव एवं युवराज जैन गढ़वाल मानसेवी मंत्री पद हेतु अखिल मिश्रा जी कोषाध्यक्ष पद हेतु हेमराज अग्रवाल सह सचिव पद हेतु गुलशन माखीजा जी एवं प्रभात जैन पिंटू के नाम का चयन किया गया है ।
चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर
सायं 06.00 बजे समयः दोप, 12.00 बजे से
मंगलवार, बुधवार 25 एवं 26 फरवरी 2025
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्ती एवं प्रस्तुतीकरण
समयः दोप, 12.00 से सायं 06.00 बजे
गुरुवार, 27 फरवरी 2025
नामांकन पत्रों की जाँच एवं वैध पत्रों का प्रकाशन
समयः दोपहर 3.00 बजे से
शुक्रवार, शनिवार 28 फरवरी एवं 01 मार्च 2025
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रपत्र वापसी
01 मार्च 2025
प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन
रविवार, 09 मार्च 2025
मतदान
6 सोमवार, 10 मार्च 2025
मतगणना
समयः सायं 06.00 बजे उपरांत
समयः प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे
समयः प्रातः 11.00 बजे से
मतगणना पूर्ण होने के उपरांत विजयी प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा।