मेडिकल अस्पताल में मध्यप्रदेश आयुष्मान योजना के सीईओ का दौराः व्यवस्थाएं ठीक थी पर कुछ सुधार की जरूरत है


जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में गुरूवार को सीईओ आयुष्मान भारत योजना और संचालक (प्रोजेक्ट) स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉक्टर योगेश भरसट ने कैजुल्टी, ओपीडी से लेकर आयुष्मान विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ ने अस्पताल की कुछ व्यवस्थाओं को बेहतर बताया तो कुछ में कमी होने के कारण सुधार कराने की बात कही। सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया सरकार आयुष्मान योजना की गड़बड़ियों को रोकने के लिए नई एसओपी तैयार कर रही है. अभी लोग शिकायत कर रहे थे कि डायलिसस के मामले में अस्पताल संचालक फर्जी बिल बनाकर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में हमने इसमें बदलाव किया है. डायलिसिस मरीजों के लिए एक जरूरी बदलाव राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) ने किया है. इसके तहत आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों को डार्यालिसस पर क्लैम तभी मिलेगा, जब डॉक्टर या अस्पताल अधीक्षक मरीज के साथ फोटो टीएसएम पोर्टल पर अपलोड करेगा. यदि टीएसएम पोर्टल पर फोटो अपलोड नहीं हुए तो क्लैम रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
आयुष्मान योजना का लाभ सबको मिले पहला लक्ष्य
आयुष्मान योजना के सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए प्रयास जारी है। लोगों को लाइन में लगकर पेमेंट या फिर योजना से जुड़े अन्य कार्य न करना पड़े इसके लिए आभा आईडी का काम तेजी से किया जा रहा है। सीईओ ने कहा कि मरीजों की संख्या लगातार मेडिकल अस्पताल में बढ़ती जा रही है इसलिए सुविधाओं का आभाव इस पर विचार करना जरूरी है।
अस्पतालों की होगी स्क्रीनिंग
मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत इंपैनल्ड एक हजार अस्पतालों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसमें उनकी मूलभूत सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों के बारे में जानकारी ली जाएगी. यदि ऐसे अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं, तो उनके खिलाफ मान्यता रद्द करने समेत अन्य कार्रवाई होगी. गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं मिलने और जरूरी संसाधन नहीं होने पर ऐसे अस्पतालों को डीलिस्ट किया जाएगा. अस्पतालों के क्लैम सेटलमेंट, मरीजों की शिकायतों और इलाज की गुणवत्ता पर आधारित नए मानक तय किए जाएंगे. अस्पतालों की रैंकिंग बनाई जाएगी, जिससे अच्छे अस्पतालों को फायदा मिलेगा और खराब अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
आयुष्मान योजना के सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट द्वारा डीन ऑफिस में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में आयुष्मान योजना से लेकर अन्य मामलों पर निर्णय हुए। योजना के तहत जो परेशानियां जा रही है उसको लेकर डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना और अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा ने विस्तार से बताया। बैठक में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधिकारी भी मौजूद थे।
निजी अस्पतालों कर्मियों के साथ कॉन्फ्रेंस
आयुष्मान योजना के सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने मेडिकल कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयुष्मान योजना से जुड़े निजी अस्पतालों की एक बैठक आयोजित की जिसमें निजी अस्पतालों को योजना के तहत आने वाली परेशानियों को समझा गया साथ ही इस पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही।