https://youtu.be/fof2BRwpt1s
– विपक्ष ने सरकार को घेरने बनाई रणनीति
मध्यप्रदेश विधानसभा का मंगलवार से मानसून सत्र थोड़ी देर में शुरू होगा। 15वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र है। इस सत्र के ठीक पहले मप्र के अलग-अलग इलाकों से आदिवासियों और दलितों के साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मानसून सत्र में भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह मौसमी महंगाई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। सिर्फ मध्यप्रदेश में महंगाई नहीं है, राजस्था में तो कांग्रेस की सरकार है, वहां क्या फ्री मिल रहा है।
PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, क्या कांग्रेस के काल में सब्जियों के भाव नहीं बढ़ते। पहले महंगाई को लेकर सरकार गिर जाया करती थी। यह आदिकाल से होता आ रहा है।
- मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है। झूठे वादे करती है। कांग्रेस के आरोपों का मुकाबला पूरी तैयारी से करेंगे।
- स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, हम हर मुद्दों का पूरा जवाब देंगे। विपक्ष से निवेदन है, मुद्दों से न भागे।
- पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा, कानून व्यवस्था, महाकाल और सतपुड़ा आग का मुद्दा उठाएंगे।