जबलपुर

लोकसभा चुनाव: 1209 बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं ने घरों से डाले वोट

9500 कर्मचारी पोलिंग बूथ से डाल सकेंगे वोट

 

मतदान दलों ने घर-घर पहुंचकर दी थीं सेवाएं

जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव में दिव्यांग और 85 प्लस के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग के सिलसिले पर विराम लग गया है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यशभारत को बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से दिव्यांग मतदाता और 85 से अधिक उम्र वाले मतदाताओं से घर से वोट देने आवेदन बुलाए गए थे। जिसके बाद 1250 आवेदन सामने आए। इन्हीें आवेदनों के बाद मतदान दलों ने 1209 मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर वोट डलवाया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कुछ मतदाता घर पर नहंी मिले और कुछ की मौत हो चुकी थी।
००००००००००००००००
०००००००००००००००००

9500 कर्मचारी पोलिंग बूथ से डाल सकेंगे वोट

ईवीसी सर्टिफिकेट वितरित करने का काम शुरू

जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा चुकीं हैं। 19 अप्रैल मतदान के दिन जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव संपन्न कराने में लगी है वो ईवीसी सर्टिफिकेट के बाद वोट डाल सकेंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यशभारत को बताया कि करीब 9500 कर्मचारियों को ईवीसी सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे। जिसके बाद वो पोलिंग बूथ से वोट डाल सकेंगे। ईवीसी र्सिर्टफिकेट वितरित करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गई है।
0000000000

लोकसभा चुनाव: मतदान के लिए तैयार हुई ईवीएम-वीवीपेट मशीन

जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि में शुरू हुई मशीनों की कमीशनिंग

जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की प्रकिया बुधवार से शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में ईवीएम-वीवीपेट मशीनों की कमीशनिंग शुरू कर दी गई है पूरी प्रक्रिया के बाद मशीनों को जेएनकेविवि के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा फिर 18 अप्रैल को ईवीएम-वीवीपेट मशीनों का वितरण कार्य शुरू होगा।
००००००००००
०००००००००००००००

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button