जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भेड़ाघाट की दो जूलरी शॉप की ताले टूटे, 2 किलो चांदी और 40 ग्राम सोने के जेवरात किए पार

जबलपुर, यशभारत। ठंड का प्रकोप बढ़ने के कारण जहां लोग घरों में दुबकने विवश हैं वहीं सड़कें सूनी पड़ी हैं। जिसका फायदा अब चोर उठा रहे हैं। चोरों की वक्रद्रष्टि अब दुकानों पर पड़ गई है। एक ओर जहां शहर में लगातार चोरियों की वारदात हो रही है वहीं शहर से सटे हुए उप नगरीय क्षेत्रों में भी चोर अपने हाथ साफ कर रहे हैं। भेड़ाघाट क्षेत्र में चोरों द्वारा दो दुकानों के ताले तोड़े गए। जिसमें सबसे खास बात तो यह रही की हाल ही में जिस ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई है उसके पहले 27 सितंबर को भी इसी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है जिसको लेकर एक ओर जहां क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है वहीं पुलिस फिंगरप्रिंट और डॉग स्कॉट के माध्यम से चोरों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वारदात के सीसीटीवी फोटो सामने आए हैं जिसमें 2 चोर दुकानों के ताले तोड़ते दिखाई दे दे रहे हैं। उन्होंने अंदर पूरी दुकान खंगाल ली। उनके हाथ 2 किलो चांदी और 40 ग्राम सोने के जेवरात ही लगे। इसके बाद तोड़-फोड़ करते हुए पूरा सामान फैला दिया। चोरी की वारदात सोमवार और मंगलवार कर दरमियानी रात की है 11 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे दुकान संचालक पहुंचे तब देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों का कारनामा भी नजर आया है। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट थाना अंतर्गत चौराहे पर दो ज्वेलर्स शॉप पायल और दिव्या संचालित हैं। रात करीब 2 बजे 2 चोर दुकान की शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। एक दुकान में उन्हें कुछ नहीं मिलातो चोरों ने दुकान को तहस-नहस कर दिया। दुकान संचालक राजेश सोनी ने बताया कि 10 नवंबर की रात करीब 9.30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। रात करीब दो बजे 8 से 10 चोर आए और दो ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाते हुए पहले तो ताले तोड़े और फिर दोनों दुकान को खंगाल लिला। एक दुकान से तो चोरों को कुछ नहीं मिला। लेकिन, दूसरी दुकान से चोर दो किलो चांदी और 40 ग्राम सोने के जेवरात ले उड़े। एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button