जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कोहरे से लेट 11 ट्रेनों की लिस्ट जारी, दिल्ली से देर से चलेंगी 4 गाड़ियां

सर्दी और कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और जाने वाली कई ट्रेनें घटों की देरी से चल रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। लेट आने वाली ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनें पूर्व और दक्षिण दिशा की है। ऐसे में आइये जानते हैं कौनसी ट्रेनें लेट चल रही हैं।

चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस- ढाई घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल-चार घंटे
राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस- चार घंटे
साई नगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस- साढे़ तीन घंटे
मुजफ्फरपुर.आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल-सवा पांच घंटे
विशाखापत्तनम नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस- चार घंटे
मुजफ्फरपुर.आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल-पौने सात घंटे
पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस- तीन घंटे
ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस- ढाई घंटे
धनबाद जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल- सवा चार घंटे
राजेंद्र नगर-फिरोजपुर हमसफर स्पेशल- तीन घंटे

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर गुरुवार की सुबह धुंध की मोटी चादर में लिपटा रहा। राजधानी में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इसके साथ ही सर्दी भी अब पूरा जोर दिखा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 442 दर्ज किया गया। पूरे क्षेत्र में दृश्यता काफी कम हो गई। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे शीतलहर के तेज होने की संभावना है।

दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीबरथ स्पेशल-3 घंटे 5 मिनट
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल 05284- चार घंटे
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल 05220 – पांच घंटे
हजरत निजामुद्दीन- दुर्ग हमसफर- एक घंटा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button