देश

अवैध रूप से लाई जा रही लाखों की शराब जब्त ,शराब ठेकेदार की अवैध शराब पर हुई कार्यवाही , अधारताल थानाक्षेत्र का मामला

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर यश भारत। शराब कारोबारी के ट्रक में भरकर अवैध रूप से लाई जा रही शराब पर अधारताल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाखों रूपये कीमत की शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए एलपीटी ट्रक में लगभग 300 पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार बड़ा शराब कारोबारी है। जिसके द्वारा जबलपुर में दमोहनाका, महाराजपुर, सिहोरा, खितौली, पाटन, गोसलपुर के अलावा अन्य गु्रपों का ठेका लिया गया है। आज पुलिस को सूचना मिली की एक एलपीटी ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब महाराजपुर लाई जा रही है। शराब को महाराजपुर शराब दुकान में जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दाऊ मैरेज गार्डन के पास एलपीटी ट्रक डीएल 1 एलएम 8711 को रोक लिया। जांच करने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में शराब मिली है, जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है।

दूसरे राज्यों में भी है शराब कारोबार-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार का जबलपुर के साथ ही अन्य जिलों और बिहार, छत्तीसगढ़ में भी शराब ठेके का कारोबार है। बताया जा रहा है कि बड़े शराब ठेकेदार होने के कारण वह अपने साथ आम्र्सधारी गार्ड लेकर चलता है।

Related Articles

Back to top button