जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मौत की छलांग… बुजुर्ग ने पुल से कूदकर की खुदकुशी, 2 पेज के सुसाइड नोट में सामने आई चौंकाने वाली वजह

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उधार दिए 5 लाख रुपए वापस नहीं मिलने से परेशान एक बुजुर्ग ने पुल से कूदकर जान दे दी. इस बात का खुलासा मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में हुआ है, जिसमें उधार दिए गए व्यक्ति के द्वारा पैसे वापस नहीं लौटाने और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है. मृतक अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा वापस मांग रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मुरैना जिले के सबलगढ़ में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह ग्वालियर में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था. वहां अपने घर से ड्यूटी करने के लिए निकले थे, लेकिन उन्होंने रेलवे के पड़ाव पुल से कूदकर अपनी जान दे दी. रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश को देख राहगीरों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी. रेलवे ट्रैक पर लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मृतक की जेब से दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला. उसने अपना खुद का नाम पुरुषोत्तम बताते हुए लिखा कि उसने देवेंद्र को 5 लाख रुपए उधार दिए थे. काफी समय बीत चुका था, बेटी की शादी की तारीख भी नजदीक आ रही थी. जिसे लेकर पुरुषोत्तम देवेंद्र से अपने 5 लख रुपए वापस मांग रहा था, लेकिन देवेंद्र उसे आजकल की कहकर टहलाता रहा और आखिर में आकर उसने 5 लाख रुपए वापस देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. इस बात को वह सहन नहीं कर पाया और अपने परिवार को न बताते हुए आत्मघाती कदम उठा लिया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दी और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button