बांदीपोरा में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली ढेर
सेना चुन-चुन कर मार रही आतंकी

श्रीनगर , एजेंसी। पहलगाम हमले के बाद सेना जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। इस बीच बांदीपोरा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बांदीपोरा में सेना ने मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को ढेर कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना ने बांदीपोरा में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और

दो पुलिसकर्मी भी घायल
इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी घायल भी हुआ है। वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस बीच सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। जहां उन्हें बांदीपोरा में चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख आज जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को लेकर फीडबैक लेंगे और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
15 कमांडर के साथ आर्मी चीफ की मीटिंग
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं और उन्हें 15 कोर कमांडर ने सुरक्षा स्थिति और अपने क्षेत्र के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दीं। कोर कमांडर ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट दी । जनरल उपेंद्र द्विवेदी लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मिलेे । उनके साथ सेना के दूसरे अधिकारी भी हैं. जनरल उपेंद्र द्विवेदी अतिरिक्त सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा हालात, आर्मी के आपरेशन के बारे में रणनीति बनेगी।
राहुल जम्मू-कश्मीर रवाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। वे पहलगाम हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे।
रिपोर्ट्स में दावा- पहलगाम अटैक में हाफिज सईद का भी रोल
हाफिज सईद पर 26 नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद का भी पहलगाम हमले में रोल था। लश्कर ने पहलगाम में अपनेआतंकियों और स्थानीय आतंकियों की मदद से अंजाम दिया था। मुंबई हमले का आरोपी हाफिज पहलगाम अटैक की प्लानिंग को भी कंट्रोल कर रहा था।