Ladli Bahna Yojana New Update जल्द भराये जाएंगे 21 साल की लाड़ली बहनों के आवेदन, राशि भी मिलेगी इतनी पढ़े पूरी खबर

Ladli Bahna Yojana New Update:- जल्द भराये जाएंगे 21 साल की लाड़ली बहनों के आवेदन, राशि भी मिलेगी इतनी पढ़े पूरी खबर सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना को बहनों की जिंदगी बदलने का जो वादा किया था अब वो लगातार करने की कोशिश की है। कि वे प्रदेश की बहन-बेटियों का मान-सम्मान और शान कभी भी कम नही होने देंगे। 21 वर्ष की बहनों के भी आवेदन शीघ्र ही नइकालने वाले है अब 21 वर्ष की लड़कियों को भी अब मिल सकते है। लाड़ली बहना योजना का लाभ आइये जानते है इस योजना के बारे में पूरी डिटेल्स।
Ladli Bahna Yojana New Update जल्द भराये जाएंगे 21 साल की लाड़ली बहनों के आवेदन, राशि भी मिलेगी इतनी पढ़े पूरी खबर

योजना की राशि में भी होगी बढ़ोत्तरी
जहां उन्होंने 150 बिस्तर के अस्पताल के भूमि-पूजन सहित 142 करोड़ 57 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया और बासोदा के उदयपुर मंदिर का कॉरीडोर बनाने की घोषणा की। वही लाड़ली बहना सम्मेलन और मुख्यमंत्री भू-अधिकार पत्रों के वितरण कार्यक्रम में बहनों से संवाद करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए देने से योजना शुरू की है और जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होगा, मैं ढाई सौ रुपए के मान से राशि बढ़ा कर तीन हजार रुपए तक ले जाकर बहनों की जिंदगी बदलने के मिशन को पूरा करूँगा।
मासिक आमदनी हो 10000

सीएम ने आगे कहा कि स्थानीय निकाय में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए सुरक्षित किए हैं। पुलिस में 30 प्रतिशत और अन्य नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है। पैसे से समाज और घर परिवार में मान-सम्मान भी बढ़ता है और उनका प्रयास है कि आजीविका मिशन तथा स्व-सहायता समूह से जुड़ कर बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार हो जाये। प्रयास यह है कि किसी भी बहन की आँख में आँसू न हो और वे मजबूर नहीं मजबूत बनें।
बनेगी लाड़ली बहना सेना
सीएम ने महिला और बच्चों की योजनाओं के क्रियान्वयन में लाड़ली बहना सेना की बहिनों का साथ मांगा और कहा कि लाड़ली सेना की देख-रेख में योजनाएँ बेहतर तरीके से लागू हो पाएंगी। भाई और बहिनें एक हो जाएं तो जिंदगी बदल जायेगी। बहन-बेटियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों की योजना बंद करने पर पूर्ववर्ती सरकार को भी आड़े हाथों लिया।
यह भी पढ़े :-
DAP-Urea Rate Update किसानो के लिए राहत भरी खबर, DAP-Urea खाद के रेट हुए कम जाने कीमत
Ladli Bahna Yojana New Update जल्द भराये जाएंगे 21 साल की लाड़ली बहनों के आवेदन, राशि भी मिलेगी इतनी पढ़े पूरी खबर