स्कूल में 2 महिला टीचरों को मजदूर ने बनाया बंधक: गंदा काम करने के लिए दोनों को करता रहा टॉर्चर

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। वेदांत प्री-स्कूल में काम करने वाले एक मजदूर ने दो महिला शिक्षिकाओं को बंधक बना लिया। आरोपी गलत काम करने की नियत से उन्हें करीब एक घंटे तक प्रताड़ित करता रहा। लेकिन इस बीच एक महिला शिक्षिका ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़वाकर पुलिस को सूचना दी
दरअसल, स्कूल में वार्षिक समारोह की तैयारियां चल रही थी। इस बीच स्कूल में काम करने आए मजदूर ने अचानक अपना आपा खो दिया और दो महिला शिक्षिकाओं को बंधक बना लिया। आरोपी नशे की हालत में था और उसने शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। उसने स्कूल की छत पर दोनों शिक्षिकाओं को बंधक बना लिया।
आरोपी का नाम संदीप है जो मूल रूप से विदिशा का रहने वाला है। उसे ठेकेदार ने इसे स्कूल में काम करने के लिए भेजा था। घटना की जानकारी मिलते ही रावजी बाजार पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अगर महिला शिक्षिका हिम्मत नहीं दिखाती तो ये घटना और भी भयावह हो सकती थी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कहीं वह पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रहा है या नहीं।