KYC करवाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के लिए, RBI ने बताया बचने का तरीका

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
KYC करवाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के लिए, RBI ने बताया बचने का तरीका सरकारी कामों की जैसे कोई खास योजना आती है। तो सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामले भी बड़ जाते हैं। साथ ही आज के समय में ऑनलाइन तरीके से हर कोई काम होने लग गए है जिसके चलते फ्रॉड भी बढ़ गए है।
KYC करवाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के लिए, RBI ने बताया बचने का तरीका

जिसके चलते देश की बैंकिंग संस्थान और भारतीय रिजर्व बैंक आये दिन अलर्ट करते रहती है। जी हाँ अभी के समय में केवाईसी अपडेटेड के नाम से आने वाले इस फोन कॉल्स से कैसे निपट सकते है इसके बारे में RBI ने कई जरूरी टिप्स देते हुए जानकारी दी जिससे धोखाधड़ी मामलों से बचा जा सके।
SBI ने दिया शानदार मौका! ये स्कीम में हो रहा पैसा डबल, ऐसे हो जाएगें मालमाल देखे पूरी खबर
आपको बता दे की जाने अनजाने में फोन, एसएमएस, ईमेल आते रहते हैं। यहां पर आप लॉटरी लगने, बैंक केवाईसी, क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड रिनुअल करने जैसे बातें कहे तो आपको उनको अपनी पर्सनल डिटेल्स न दे, तथा ईमेल पर आए स्पेम मेल पे आई जानकारी पर क्लिक ना करें, नहीं तो आपका भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
यदि आपके साथ साइबर धोखाधड़ी की घटना होती हैं, तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक या वित्तीय संस्थान दें, अगर कोई इन फाइनेंस साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता हैं, तो ऐसे मामले की जानकारी तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर दें।
SBI घर बैठे करना चाहते हर महीने 50 से 70 हजार रुपये कमाई तो यहाँ करे निवेश जानिए निवेश का पूरा तरीका