टूटी बेस प्लेट के सहारे विदिशा से बीना पहुंच गई कुशीनगर एक्सप्रेस – कोच किया अलग

बीना, । मुंबई से गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 22538) के एक कोच की बेस प्लेट भोपाल से विदिशा के बीच टूट गई। विदिशा में ट्रेन स्टाफ को इसकी जानकारी हुई तो ट्रेन को उसी स्थिति में गंजबासौदा तक लाया गया। गंजबासौदा में कैरेज एंड वैगन स्टाफ ने ट्रेन की स्थिति देखने के बाद चेतावनी के साथ बीना भेज दिया। बीना रेलवे स्टेशन पर खराब कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया। यह प्रक्रिया पूरी होने तक ढाई घंटे लग गए, तब ट्रेन बीना स्टेशन पर ही खड़ी रही। कुशीनगर एक्सप्रेस बुधवार को भोपाल स्टेशन पर निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट की देरी से पहुंची थी। ट्रेन को 3.15 बजे भोपाल से बीना के लिए रवाना किया गया।शाम चार के लगभग ट्रेन विदिशा पहुंची। वहां रुटीन चेकअप के दौरान प्वांइट्समैन ने देखा की इंजन के बाद लगे आठवे कोच बी-5 की बेस प्लेट टूटी हुई है।उसने स्टेशन स्टाफ को जानकारी दी और स्टेशन से यह जानकारी ट्रेन स्टाफ और अगली स्टेशन गंजबासौदा पर दी गई।