अधारताल में दौड़ा दौड़ा कर युवक को मारी चाकू-तलवार : घर में घुसकर मारपीट कर, की जमकर तोडफ़ोड़, युवक को किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में पुरानी रुपयों के विवाद को लेकर तीन बदमाशों ने घर में घुसकर युवक से पहले तो जमकर मारपीट की और फिर तलवार मारकर लहूलुहान कर दिया और जब इतने से भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो घर में जमकर तोडफ़ ोड़ कर चलते बने। जिसके बाद पीडि़त को परिजनों द्वारा आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरेापियों की गिरफ्तारी में जुटी है। तो वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ यादव पिता स्वर्गीय प्रदीप यादव अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरेापियों ने उससे जमकर गालीगलौच की और फिर घर में घुसकर चाकू तलवार से उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल कर हो गया। आरोपियेां ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर में जमकर तोडफ़ोड़ की जिससे उसे हजारों रुपयों का नुकसार भी हो गया। घटना के बाद पुलिस आरोपियों को तलाशने जगह जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है।