खितौला मझगवां हत्याकांडः आरोपी का जल्द होगा खुलासा
सीसीटीवी न होने से पुलिस को हो रही परेशानी
जबलपुर यशभारत।
जिले के खितौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझगवा बाईपास रोड में सकरी मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय मलखे चक्रवर्ती पिता लालमन चक्रवर्ती की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण यह गुत्थी सुलझाने में काफी परेशानियां हो रही है। हालांकि पुलिस द्वारा परिजनों के कथन एवं घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगा। इसके साथ ही घटना के बाद से पुलिस द्वारा अनेक संदेहियो से भी पूछताछ करने में लगी हुई है।
उल्लेखनीय है कि सकरी मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय मलखे चक्रवर्ती पिता लालमन चक्रवर्ती चाय पान गुटखा की दुकान चलाता है एवं ट्रक वालों को खाना भी खिलाने का काम करता था। घटना की रात वह अपनी दुकान बंद कर रहा था इसी दौरान अज्ञात आरोपी उसके घर के सामने पहुंचा और उसे आवाज देकर बुलाया था। इसके बाद मलखे चक्रवर्ती जैसे ही कुछ दूर चला ही था कि आरोपी ने उसके पेट के ऊपर बंदूक से फायर कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।गोली लगने के बाद जब वह चिल्लाया तो उसकी बच्ची घर से बाहर निकली तो उसने देखा कि पिता खून से लतपथ पड़े हुए हैं। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।
उक्त घटना के बाद से ही पुलिस टीमों द्वारा वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।