जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

खाकी ने कसी कमर, संचार माध्यम किया मजबूत

 

3 2 2
जबलपुर यश भारत। चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां काफी हद तक पूरी कर ली गई हैं। अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन की नजर रहेगी। किसी प्रकार की अराजकता न हो, इसके लिए पीएसी बल भी तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा ग्रामीण के क्षेत्र में पुलिस सक्रियता बरतेगी और उपद्रवियों पर नजर रखेगी। जहां ग्राम मोहनी पड़रिया के पोलिंग बूथ देवरी, कूम्ही, कछनारी, गढ़ा, ग्राम जैतपुरी के पोलिंग बूथ सातनझिर, बिलगवां, मेहगवां, कनवारा, ग्राम झिरना के पोलिंग बूथ पडरिया, सदहरा, कुबरहट , ग्राम मखरार के पोलिंग बूथ मढ़ई, ददरगवां, झूंझ, खिरवा, ग्राम पडरिया के पोलिंग बूथ सूपावारा, तिलसानी, हिनौता, देहरीखुर्द, ग्राम कठौतिया और ग्राम सिंगलदीप में पुलिस के वायरलेस सेट के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। यहां वाहनों में वायरलेस लगाकर कम्युनिकेशन किया जाएगा। कई जगहों पर एन्टीना लगाया गया है।
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं को देखते हुए व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। अतिसंवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी।अधिकारियों और जवानों को तैनात कर दिया गया है।
परिवहन विभाग ने मंगलवार तक 600 बस का अधिग्रहण किया।जिले में 2130 मतदान केंद्र हैं।2900का जिला पुलिस बल,700 का केरल स्पेशल आम्र्स फोर्स,400का रेलवे पुलिस फोर्स, 200 का सीआइएसएफ 400का सीआरपीएफ,700 का होमगार्ड बल मौजूद रहेगा।500 वाहनों से पेट्रोलिंग मतदान के दिन 17 नवम्बर को 500 वाहनों से पुलिस अधिकारी और जवान पेट्रोलिंग करेंगे। पुलिस की 330 मोबाइल के अलावा 170 सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन, 40 राजपत्रित अधिकारियों और 10 ऑब्जर्वर के वाहन फील्ड पर रहेंगे।शहर में घमापुर, बेलबाग, गोहलपुर, हनुमानताल, ओमती, अधारताल, रांझी, गढ़ा, तिलवारा और देहात के बरगी, पाटन, बेलखेड़ा, सिहोरा, बरेला थाना क्षेत्र को पुलिस ने संवेदनशील श्रेणी में रखा है। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने मंगलवार तक 600 बसों का अधिग्रहण कर लिया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button